
बजना( मथुरा) मोरकी के मैदान पर बुधवार को आयोजित महापंचायत में किसान नेता रामबाबू सिंह कटैलिया ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही मांट से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की गई।
लोक राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कटैलिया को समर्थन देने की घोषणा की। समता विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद कौशिक ने भी रामबाबू कटैलिया को चुनाव के लिए संपूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार को भाई को भाई से लड़ाने वाली सरकार बताया।
उन्होंने कहा कि यह सरकार हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने मांट विधानसभा क्षेत्र से रामबाबू कटैलिया को चुनाव लड़ाने का एलान किया। उन्हें अपनी पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर वह पुराने बिजली के बिलों को माफ कर देंगे। प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। फ्री पानी दिया जाएगा। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। महिलाओं को 1000 रुपये महीने पेंशन दी जाएगी।
मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी। आप पार्टी के प्रदेश के सह प्रभारी दिल्ली विधायक चौ. सुरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज, जयवीर सिंह, राजवीर सिंह उपस्थित थे। अध्यक्षता चौ. खेम सिंह व संचालन जयपाल सिंह प्रधान ने किया।