
- पुलिस ने तीन बाइकों को किया बरामद, दो युवकों को तमंचा सहित किया गिरफ्तार
- अपराधियों पर किसी भी प्रकार की कोई भी नहीं गुंजाइश- सीओ भोगांव
- मैनपुरी। थाना बिछवां क्षेत्र के गांव करीमगंज के पास लोधीपुर भट्टा के निकट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बाइकों को जो चोरी कर बेचने के लिए ले जायी जा रही थी को पकड़ लिया है। साथ ही 2 लोगों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार भी किया है। जिन्हें लिखा पढ़ी का जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी सीओ भोगांव अमर वहादुर ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है।
सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने थाना विछवा में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार की शांय थाना थाना विछवां में तैनात इस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह व उप निरीक्षक विमल कुमार पुलिस फोर्स के साथ गस्त पर थे। - उसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली तीन लोग चोरी की बाइकों को बेचने के लिए क्षेत्र में ला रहे हैं। सूचना पर छापा मारा गया तब बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिय ने बचते हुए रजनेश पुत्र राम सिंह निवासी हरचन्दपुर थाना विछवां, अखिलेश पुत्र रामप्रसाद निवासी करीमगंज थाना विछवां को एक ही नंबर की तीन बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। रजनीश के पास से 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। जब कि एक अपाचे सवार ललित पुत्र शिवपाल निवासी लालपुर थाना कोतवाली भाग गया। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया है। बाइकों का सही पता लगाने के लिए सीओ ने निर्देश दिए गए हैं यह बाइक है किस जगह से चुराई गई है साथ में और कौन कौन लोग शामिल हैं का भी पता लगाया जा रहा है। सीओ का कहना है किसी भी अपराधी को किसी भी प्रकार की कोई गुंजाइश नहीं मिलेगी।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट