
इमरान हुसैन
रामपुर। जिले मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और आवाह्न पर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में स्थानीय लोगों की सहभागिता से बनाए जा रहे जनपद के विकास खण्ड शाहबाद की ग्राम पंचायत पटवाई में अमृत सरोवर के निर्माण की प्रगति देखी। सभी सुविधाओं से संपन्न यह अमृत सरोवर ग्राम वासियों और आसपास के लोगों के लिए बहुत सुंदर पिकनिक स्पॉट तो होगा ही, साथ ही परिवार के साथ नौका विहार एवं खाने-पीने के स्टाल भी आसपास होंगे। इस तरह के अन्य अमृत सरोवर भी पूरे जिले में बनाए जाएंगे। यह काम आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर वर्ष 2023 तक पूरा होगा।
जिला प्रशासन, जिला पंचायत और ग्राम सभाएं मिलकर इस कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करेंगी। पटवाई स्थित इस अमृत सरोवर का शुभारंभ मई के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा। पटवाई स्थित इस अमृत सरोवर के निर्माण और सौंदर्यकरण के कार्य पर 57.33 लाख रुपए की अनुमानित लागत निर्धारित है जिसमें 27.25 लाख रुपए ब्लॉक निधि से तथा 30.08 लाख रुपए ग्राम निधि से लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सूर्य प्रकाशपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी , सीडीओ गजल भारद्वाज , उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद रहे।