
परिवार गया था शादी समारोह में चोरों ने बोल दिया धावा
गाज़ियाबाद। मसूरी थाना एरिया के नाहल गांव में दिनदहाड़े चोरों ने एक महिला मीडियाकर्मी के घर पर धावा बोलकर हजारों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया । मीडिया कर्मी का परिवार अपने स्कूल और शादी समारोह में गया हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रही है। घर पर दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने उस समय चोरी की घटना को अंजाम दें दिया, जब महिला मीडिया कर्मी का परिवार घर से बाहर गया हुआ था । यह चोरी की घटना रविवार दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही हैं । अज्ञात चोर हजारों रुपए के आभूषण चोरी करके ले गए हैं । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि मास्टर इस्तेखार अली निवासी नाहल गांव थाना मसूरी रोजाना की तरह अपने स्कूल गए हुए थे और उनकी मीडिया कर्मी पुत्री मसूरी कार्यालय गई थी एवं परिजन शादी समारोह में थे। इसी बीच चोरों ने अकेले घर का फायदा उठाकर घर मे दाखिल होकर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से फरार हो गए। इस दौरान महिला मीडिया कर्मी के पिता इस्तेखार को उनके पड़ोसी का फोन आया और कहाकि आपके घर का सामान बिखरा पड़ा हैं । इतना सुनते ही इस्तेखार और उनकी पत्नी अपने निजी स्कूल से दौड़ते हुए अपने घर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि उनके दो कमरों का ताला टूटा हुआ हैं और एक कमरे का ताला चाबी से खुला हुआ हैं । वहीं, एक कमरे के दरवाजे के ताले में चाबी फंसी हुई थी। उन्होंने अपने कमरे के टांड पर एक बर्तन में छुपा कर रखें जेवर चेक किए तो वह वहां मौजूद नहीं मिले, यानी कि जेवर भी चोरी हो गए, जोकि महिला मीडिया कर्मी की बड़ी बहन की शादी के लिए रखे हुए थे ।
गौरतलब है कि मीडिया कर्मी के पिता इस्तेकार जोकि अपना एक निजी स्कूल चलाते हैं । उस स्कूल में भी लगभग एक माह पहले चोरी हो गई थी । जिसके संबंध में थाना मसूरी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था । लेकिन, अभी तक उसका भी कोई खुलासा नहीं हो पाया और अब अज्ञात चोरों ने महिला मीडिया कर्मी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दें दिया हैं ।