भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। डिप्टी सीएमओ ने नगर के अहार बाईपास के निकट बिना पंजीकरण चल रहे एक अस्पताल पर छापा मारकर कार्यवाही की है। डिप्टी सीएमओ डॉ सुनील कुमार ने कई वर्षों से संचालित अस्पताल को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया है।
क्षेत्र में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाहियों के बावजूद भी गैर पंजीकृत चिकित्सक बार बार विभाग की आंखों में धूल झोंककर इन अस्पतालों का संचालन कर रहे हैं। नगर में चल रहे ऐसे ही एक अस्पताल पर डिप्टी सीएमओ ने कार्यवाही करते हुए उस पर सील लगा दी है। अस्पताल के संचालक चिकित्सक ने आंखों में धूल झोंकने के लिए अस्पताल के बाहर बोर्ड तक नहीं लगाया था। लगभग दो सप्ताह पूर्व भी अधिकारियों का एक दल इसी अस्पताल पर आया था और खानापूर्ति कर वापस चला गया था। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल सिटी हॉस्पिटल के नाम से संचालित किया जा रहा था।
“सिटी हॉस्पिटल के नाम से संचालित एक गैर पंजीकृत अस्पताल को सील किया गया है”।
– डॉ सुनील कुमार, डिप्टी सीएमओ, बुलन्दशहर।