
एटा, । जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध के रूप में भती एक 44 वर्षीय युवक की मंगलवार को मौत हो गयी है। बीते 13 जून को एकांतवास कराए इस युवक का सेंपल तो अलीगढ़ भेजा जा चुका है। किन्तु अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के पटियाली गेट निवासी तथा मेहतापार्क मार्ग पर डा. निर्मल जैन के बराबर मेडीकल स्टोर चलानेवाले 44 वर्षीय संजीवकुमार वाष्र्णेय पुत्र चिरंजीलाल को उनके परिजनों द्वारा बीते 13 जून की दोपहर बुखार व सांस में तकलीफ के चलते जिला चिकित्सालय लाया गया था। यहां उनमें कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में एकांतवास के लिए भर्ती कर उसका सेंपल जांच के लिए अलीगढ़ भिजवाया गया।
जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग के अनुसार संजीव की मंगलवार सुबह 10 बजे मृत्यु हो गयी है। संजीव की जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं होने के कारण उसे विशेष किट में सील कर परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।