यूपी : थाना परिसर के आवास में महिला सिपाही ने लगाई फांसी, एसओ लाइन हाजिर

बांदा । जनपद के कमासिन थाने में तैनात महिला सिपाही ने मंगलवार को देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के भाई ने बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान थाना प्रभारी प्रतिमा सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपों को देखते हुये तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर वीडियोग्राफी करायी गयी है और थानाध्यक्ष प्रतिमा सिंह को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया।
घटना कमासिन थाना परिसर में मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे की है। ग्राम तुलसीपुर थाना मोहब्बतपुर जनपद कोशाम्बी की रहने वाली नीतू शुक्ला 14 मई 2017 से इस थाने में तैनात है।

वह थाना परिसर में ही मिले क्वार्टर में सहयोगी कांस्टेबिल नेहा शुक्ला के साथ रहती थी। मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे अंदर से कमरा बंद करके दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। घटना की सूचना पाकर आज बुधवार को बांदा पहुंचे मृतका के भाई राघवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गयी है। उसने आरोप लगाया कि मृतका के मुंह और गले में दलिया लगा हुआ है। किचिन में भी दलिया बिखरा पड़ा है। बहन के हाथ, चेहरे की ठुड्डी व पीठ में भी चोट के निशान हैं।

उसने बताया कि जिस कमरे में शव फांसी पर लटका था, उसमें दो दरवाजे हैं। सामने वाला दरवाजा अंदर से बंद था। पीछे तरफ से दरवाजा खुला पाया गया जिससे स्पष्ट है कि मेरी बहन को हत्या करने के बाद फांसी पर लटकाया गया। उसने बताया कि थाना प्रभारी प्रतिमा सिंह ने बताया कि शाम को 6 बजे थाने में मीटिंग चल रही थी जिसे बीच में छोड़कर नीतू चली गयी थी। इसके बावजूद मुझसे उन्होंने कहा कि वह मीटिंग के समय कमरे में थी। इसलिये उनकी बातों में विरोधाभास नजर आ रहा है।

भाई ने आशंका व्यक्त की है कि बहन जरूर कोई ऐसा राज जानती थी जिसके कारण उसे मौत की नींद सुला दिया गया। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि पूरे मामले की सही व निष्पक्ष जांच होगी। वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आ सकेगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इस मामले में थाना प्रभारी प्रतिमा सिंह की जवाबदेही बनती है इसलिये उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर को सौंपी गयी है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गयी है और डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें