यूपी दिवस का हुआ भव्य आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

बदायूँ। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह सहित आदि सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस“ आयोजन की मुख्य थीम “निवेश एवं रोजगार“ रही।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए निवेश एवं रोजगार, उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ एवं स्टालों का अवलोकन किया, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, उद्यमी, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, खिलाड़ियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल उढाकर सम्मानित किया गया । तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पहले नाम संयुक्त अवध प्रान्त था, आज ही के दिन 24 जनवरी 1950 को इसका नाम उत्तर प्रदेश रखा गया। उन्होने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कहा कि बेटियों को अच्छे से शिक्षा दें और आगे बढ़ने का मौका दें। बेटियां किसी की भी हो सभी का मान-सम्मान होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निवासी दुनिया में जहाँ कहीं भी रहते हों वहां पर यूपी दिवस का भव्य रुप से मनाए। सभी लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करें| उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उत्तर प्रदेश अपने आप में वृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने कहा कि नए भारत का ग्रोथ इंजन बिजनेश को नई रफ़्तार देगा । जी-20 तथा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 के विषयों से जोड़ा गया है। जनपद में उद्यमियों ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिति निवेश एवं रोजगार को समार्पित के माध्यम से 150 ईकाईयों द्वारा 1400 करोड़ का निवेश किया जा चुका है। जनपद को शासन द्वारा 1500 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उद्योग लगाने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है भारत को नई दिशा मे ले जाने की ओर कार्य किया जा रहा है। उद्योग से मुनाफा बढ़ेगा और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें