Video: रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेज से हटाई कोक, कंपनी को सीधे 30 हजार करोड़ की चपत

क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के जाने माने फुटबॉलर हैं, वो सोशल मीडिया पर भी बड़ी हस्तियों में से एक हैं । रोनाल्‍डो को उनके इंस्टाग्राम पर करीब 30 करोड़ लोग फॉलो करते हैं । इन दिनों सोशल मीडिया, मार्केटिंग का नंबर वन प्‍लेटफॉर्म है, जाहिर है ऐसे में रोनाल्‍डो कस्‍टमर्स को कितना इन्‍फ्लूयंस कर सकते हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है । उनका किया एक इशारा किसी भी प्रोडक्‍ट की ब्रांड वैल्‍यू पर बड़ा असर डाल सकता है, रीसेन्‍टली ऐसा ही कुछ हुआ जिसका खामियाजा कोका-कोला कंपनी को 30 हजार करोड़ रुपए के नुकसान से उठाना पड़ा ।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान रोनाल्‍डो ने किया ऐसा काम
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों Euro Cup 2021 में पुर्तगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सोमवार को पुर्तगाल और हंगरी का मुकाबला था, इस मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करने के लिए रोनाल्डो वहां पहुंचे थे । इसी दौरान, कप के स्‍पज्ञॅन्‍सर होने के कारण उनके सामने मेज पर कोका-कोला की दो बोतलें रखी हुईं थीं । सवाल-जवाब का दौर शुरू होता, इससे पहले ही रोनाल्डो की नजर कोक की बोतल पर पड़ी और उन्‍होंने दोनों बोतलों को हटाकर साइड में रख दिया।

पानी पीने की दी सलाह
क्रिसिटयानो ने को की बोतल ही नहीं हटाई बल्कि मेज पर रखी पानी की एक बोतल को उठाकर भी दिखाया । उन्‍होंने, पानी पीने का इशारा किया । उनके इस इशारे का मतलब साफ था कि सॉफ्ट ड्रिंक की जगह पानी का इस्तेमाल करो । उनके इस एक इशारे ने कंपनी को अब खासा नुकसान करा दिया है । स्पेनिश डेली मार्का की रिपोर्ट के मुताबिक, कोक यूरो कप का एक प्रायोजक है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो के ऐसा करने के बाद कंपनी के शेयर का भाव गिर गया।

अरबों डॉलर का घाटा
यूरोप में शेयर बाजार दोपहर 3 बजे खुला, उस समय कोका-कोला का प्रति शेयर का भाव 56.10 डॉलर के करीब था । बुडापेस्ट स्थित फेरेंक स्टेडियम के प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और फर्नांडो सैंटोस के कदम रखने के 30 मिनट बाद ही शेयर का भाव 55.22 डॉलर प्रति शेयर के निचले स्तर पर आ गए। रोनाल्डो का एक इशारा, शेयर बाजार में कंपनी के लिए 1.6% की भारी गिरावट का कारण बन गया । माकेर्ट एक्सपर्ट के मुताबिक कोका-कोला के शेयर्स की कीमत 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गई। यानी कंपनी को 4 अरब डॉलर का घाटा हुआ है । रोनाल्‍डो अपने इंटरव्‍यूज में हेल्‍दी डायट के बारे में बात करते आए हैं, उन्‍होंने अपने बेटे के साथ रिश्‍ते पर बात करते हुए एक इंटरव्‍यू में खुद कहा था, ‘मैं अपने बेटे को लेकर बहुत सख्त हूं। कभी-कभी वह कोक और फैंटा पीता है। वह चिप्स खाता है। वह जानता है कि मुझे यह पसंद नहीं है।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें