मौसम अपडेट : आगरा में अभी और सताएगी गर्मी, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

आगरा में गर्मी का सितम जारी है। भीषण गर्मी में झुलसाने वाली धूप से जनजीवन बेहाल है। रविवार को दिन में तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज धूप ने लोगों की त्वचा को झुलसा दिया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले सात दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। अगले दो दिन बाद तापमान और बढ़ेगा। इस दौरान बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

गर्मी से पर्यटक हुए परेशान

आगरा में ताज एवं आगरा किला तथा अन्य स्मारकों पर गर्मी के चलते पर्यटक परेशान नजर आए। कोई छाता लगाकर गर्मी से बचने का प्रयास करता दिखाई दिया तो कई स्थानों पर महिलाएं अपनी साड़ी के पल्लू से बच्चों का धूप से बचाव करती नजर आईं। गर्मी में पर्यटक ठंडे पानी से चहेरे को बार-बार धोकर राहत लेने की कोशिश कर रहे थे।

वहीं बाजारों में भी गर्मी से बुरा हाल दिखा। दुकानों पर ग्राहकों की संख्या आधी रह गई है। स्कूलों में भी गर्मी के कारण बच्चों की संख्या घटती जा रही है। रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टैंडों पर भी गर्मी का असर देखा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट