
आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे जिसके संबंध में जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, कनाडा के मॉन्ट्रियल में जब एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को किस की तो उसकी मौत हो गई थी। घटना साल 2012 की है।
बता दें कि, मिरियम डुक्रे नामक एक लड़की ने अपने प्रेमी संग किसी पार्टी में गई थी वहां उसके प्रेमी ने मूंगफली वाला सैंडविच का सेवन किया एवं तत्पश्चात अपनी प्रेमिका को किस किया। थोड़ी ही देर के पश्चात लड़की की हालत खराब होने लगी एवं उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी।
जानकारी के मुताबिक, लड़की को मूंगफली से एलर्जी थी। जिसकी वजह से उसके साथ ये सब हुआ। प्रेमी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर्स ने लड़की को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई।
लड़की की मां ने लोगों को आगाह किया कि किसी वस्तु की एलर्जी के बारे में अज्ञानता कितनी खतरनाक हो सकती है।