बंगाल में एक दिन में 340 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 6500 के पार

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में एक दिन में 340 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है।

इसके साथ ही 72 लोगों की मौत कोमॉर्बिड से हुई है। यानी बंगाल में कुल 345 ऐसे लोगों की मौत हुई है जो मरने से पहले कोरोना पॉजिटिव थे। राज्य  में अभी तक कुल 2580 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि  3583 एक्टिव मामले हैं जो लोग विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधिन हैं। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 170 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बुधवार तक बंगाल में कुल दो लाख 32 हजार 225 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। 24 घंटे में कुल 9499 लोगों के नमूने जांच हुए हैं। बंगाल सरकार का दावा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 39.64 फ़ीसदी है। बुलेटिन में बताया गया है कि कुल सैंपल जांच का केवल 2.80 फ़ीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही 24 घंटे में 396 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें