जम्मू-कश्मीर में 12 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 983 तक पहुंची

जम्मू, । जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढते प्रकोप के बीच गुरुवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। आज आए 12 कोरोना मामलों में से चार मामले जम्मू संभाग से जबकि बाकी 08 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं। गुरूवार को सामने आए 12 नए कोरोना मामलों के साथ ही जम्मू कश्मीर में कुल मामलों की संख्या 983 तक पहुंच गई है। प्रदेश में 983 कुल कोरोना मामलों में से 487 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक जम्मू-कश्मीर में 485 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होने के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं तथा इस बीमारी से अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं।


गुरूवार को सामने आए 12 नए कोरोना संक्रमितों में से 5 श्रीनगर, 2 शोपियां, एक पुलवामा तथा एक उधमपुर व तीन रामबन के निवासी हैं। सभी 12 संदिग्धों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं प्रदेश में कुल 983 मामलों में से जम्मू संभाग में 101 कोरोना मामले जबकि कश्मीर संभाग में अभी तक 882 मामले पाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें