पिता के कहने पर मासूम बना हत्यारा, गला रेतकर दोस्त की कर दी हत्या

बिहार के अररिया जिले के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल के बच्चे ने एक दूसरे 10 साल के मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

पटना: बिहार के अररिया जिले के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल के बच्चे ने एक दूसरे 10 साल के मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हत्या के आरोपी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बच्चे ने पुलिस को जो बताया वो हैरान करने वाली बात है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार

पूछताछ में हत्यारोपी बच्चे ने बताया कि उसके परिजनों ने उसके दोस्त को मारने को कहा था। जिस कारण उसे मार दिया। पूरी घटना कुर्साकांटा प्रखंड के बरहट पंचायत की है। जहां आज दोपहर को खेत से दस वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुर्साकांटा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से ही आरोपी बच्चे के रिश्तेदार गांव छोड़ कर फरार हैं। हालांकि पुलिस उनके तलाश में छापेमारी कर रही है। मामले में एक अन्य नाबालिग के शामिल होने की बात बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपी गिरफ्तार बच्चे से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि यहां दो परिवारों के बीच कुछ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

एक परिवार के बच्चे ने दूसरे परिवार के बच्चे की हत्या कर दी

इसी में से एक परिवार के बच्चे ने दूसरे परिवार के बच्चे की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी बच्चे ने अपने दोस्त को बिस्किट देने के बहाने खेत में बुलाया और उसके बाद उसका गल रेत दिया। हत्यारोपी बच्चे ने बताया कि उसके पापा और फूफा ने कहा था कि उसको मार दो, इसीलिए मैंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हत्यारोपी बच्चे के परिजनों से पूछताछ की जा रही है

हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनका कहना है जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। अररिया की एसपी धुरत सायली ने कहा कि बालक ने बालक की हत्या की है। पुलिस तहकीकात में लगी है। कारण का खुलासा नहीं हो सका है। जल्द ही खुलासा होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें