यूपी में तबादलों का दौर जारी : अब हुआ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के नौ अधिकारियों का तबादला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें तेजतर्रार अधिकारी हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनके पास स्टाम्प रजिस्ट्रेशन विभाग पहले से है।
प्रदेश सरकार ने नेपाल सिंह रवि को राजस्व प्ररिषद सदस्य से हटाकर महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ बनाया है। वहीं, महानिदेशक प्रशिक्षण पद पर तैनात डॉ. अनिता भटनागर जैन को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग में नयी तैनाती दी है।
रजनीश गुप्ता को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद से अब राजस्व परिषद का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। निवेदिता शुक्ला वर्मा को प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग के अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
नवीन कुमार जीएस को विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व प्रबंध निदेशक मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के पद से हटाते हुए उन्हें विशेष सचिव, कृषि विभाग में तैनाती दी है।
वी. हेकाली झिमोमी को सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर बरकार रखते हुए प्रबंध निदेशक, यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया है। अरविन्द कुमार सिंह को निदेशक, नेडा एवं विशेष सचिव गैर परंपरागत उर्जा स्त्रोत विभाग से हटाकर विशेष सचिव, पशुधन विभाग बनाया है।
इसके अलावा अमृता सोनी को विशेष सचिव, उर्जा विभाग के पद पर बनाये रखते हुए निदेशक, गैर परम्परागत उर्जा स्त्रोत (नेडा) का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें