जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के घुसपैठ के इरादों पर पानी फेर दिया है। रविवार देर रात को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार करने की कोशिश में जुटे आतंकियों को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया है। आतंकियों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं।
इसमें दो AK-47 और 1 पिस्टर सहित गोला-बारूद शामिल है। आर्मी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, जवानों को एलओसी पर कुछ हलचल दिखाई दी। अधिकारी के मुताबिक, आतंकियों का एक समूह सीमा पार करने का प्रयास कर में था। हालांकि, सेना ने उनके मनसूबों का नाकाम कर दिया।