दिल्ली में सील किए गए चांदनी महल से तीन दिन में 3 की मौत, 102 में से 52 जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ( CoronaVirus ) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। निजामुद्दीन के मरकज में हुए तबीलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसी का असर है कि सेंट्रल दिल्ली का चांदनी महल इलाका अब कोरोना का एपिक सेंटर बन चुका है। शुक्रवार को चांदनी महल इलाके को दिल्ली का 30वां कॉन्‍टेनमेंट जोन (सुरक्षा घेरा) घोषित कर दिया है। इसके बाद इस इलाके में एकदम कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

चांदनी महल में 102 में से 52 जमाती कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को दिल्ली में 6 नए इलाकों को सील किया गया, जिसमें चांदनी महल इलाका भी है। आपको बता दें कि चांदनी महल इलाके में पिछले तीन दिनों के अंदर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 जमातियों में 52 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

सेनिटाइज किया जा सकता है चांदनी महल इलाका

शनिवार को चांदनी महल इलाके में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी। लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। लोगों को जरूरी सामान की सुविधाएं घरों में ही दी जा रही हैं। इसके अलावा इस पूरे इलाके सेनिटाइज करने को भी कहा गया है।

तबलीगी जमात से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा

आपको बता दें कि दिल्ली में चांदनी महल इलाका निजामुद्दीन के बाद दूसरा ऐसा हॉटस्पॉट है, जहां से इतनी संख्या में जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद से पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन