नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ( CoronaVirus ) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। निजामुद्दीन के मरकज में हुए तबीलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसी का असर है कि सेंट्रल दिल्ली का चांदनी महल इलाका अब कोरोना का एपिक सेंटर बन चुका है। शुक्रवार को चांदनी महल इलाके को दिल्ली का 30वां कॉन्टेनमेंट जोन (सुरक्षा घेरा) घोषित कर दिया है। इसके बाद इस इलाके में एकदम कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
Delhi: Chandni Mahal area wears a deserted look, security forces deployed in the area. Chandni Mahal is one of the 30 areas in the national capital which has been declared containment zone. #Coronavirus pic.twitter.com/MEOFHo07Dk
— ANI (@ANI) April 11, 2020
चांदनी महल में 102 में से 52 जमाती कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार को दिल्ली में 6 नए इलाकों को सील किया गया, जिसमें चांदनी महल इलाका भी है। आपको बता दें कि चांदनी महल इलाके में पिछले तीन दिनों के अंदर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 जमातियों में 52 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
Chandni Mahal is one of the 30 areas which have been declared containment zones, in Delhi. #Coronavirus https://t.co/NPSv7LkTpk
— ANI (@ANI) April 11, 2020
सेनिटाइज किया जा सकता है चांदनी महल इलाका
शनिवार को चांदनी महल इलाके में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी। लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। लोगों को जरूरी सामान की सुविधाएं घरों में ही दी जा रही हैं। इसके अलावा इस पूरे इलाके सेनिटाइज करने को भी कहा गया है।
तबलीगी जमात से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
आपको बता दें कि दिल्ली में चांदनी महल इलाका निजामुद्दीन के बाद दूसरा ऐसा हॉटस्पॉट है, जहां से इतनी संख्या में जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद से पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।