कानपुर। आरटीओ विभाग में आरआई अजीत सिंह को लेकर एक पत्रकार ने खबर प्रकाशित की, जिसको लेकर आरआई अजीत सिंह व एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने प्रकाशित खबर को पूर्ण रूप से भ्रमक व विभाग की छवि को धूमिल करना बताया। आपको बता दे कि बीते दिनो एक समाचार पत्र के पत्रकार ने आरआरई अजीत सिंह को दबाव में लेने के लिए उन पर मिथ्या आरोप लगाते हुए लाइसेंस में घोटला साबित करने की कोशिश की,लेकिन जब मामला नही बना तो उक्त पत्रकार ने सामूहिक रूप से सभी पत्रकारो पर खबर को दबाने के लिए विभाग द्वारा पैसा दिया जाना बताया गया जबकि यह पूरा मामला केवल एक मनगंढत ही निकला। विभाग उक्त पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना रहा है।
जल्द ही उक्त पत्रकार पर विभाग के विरूद्ध भ्रमक खबर प्रकाशित करने व विभाग की छवि को धूमिल करने के लिए कार्यवाही की जा सकती है।