यूपी : योगीराज में खुलेआम गोकशी का धंधा जोरो पर….

पीलीभीत – पीलीभीत शहर में नही रुक रहा गोकशी का धंधा जहां एक तरफ सूवे के मुख्यमंत्री मा योगी जी हिन्दुत्व को लेकर विख्यात हैं उनके राज में खुलेआम उप्र में गोकशी का धंधा जोरो पर चल रहा है स्थानीय प्रशासन व पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर सड़क के किनारे कसाईयों के द्वारा गन्ने के खेत में गोवंशीय पशुओ को काट दिया गया

मामला पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा महेश का है

जहां गन्ने के खेत में कसाईयों के द्वारा गोवशीय पशुओ को काटकर मांस की विक्री हेतू कट्टो में भरकर रखा गया था जहां ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई जिसके वाद मारुति 800 कार में वैठे कुछ लोग मांस के दो कट्टे भरकर वीसलपुर का तरफ भाग गए

आपको वता दें की वरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा महेश में उस समय अफरा तफरी मच गयी जव गांव के ग्रामीणों ने गोवंशीय पशु को गन्ने के खेत में कटा हुआ देखा जिसके वाद ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए शव व मांस को कव्जे मे लेकर अग्यात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है
फिलाहल पुलिस की पकड़ से आरोपी वहार हैं

इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं पीलीभीत में पहले भी हो चुकी है हाल ही में न्यूरिया, जहानावाद ,बरखेड़ा समेत कई जगहो पर गोवंशीय पशुओ के वध की घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है

सूचना मिली थी बरखेडा के नवादा मे गन्नाे के खेत मे गाैकसी हाे रही है सूचना पर पुलिस गई जहाँ चार कट्टे मिठ मिला वा एक गाेवशीय पशु का अवशेष मिला घटना के डा० से प्रथम दृश्या की जांच कराई गई 3/5/8/ सीऐ एक्ट के तहत अज्ञात लाेगाे पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट