JOKES: रात में पति से बोली पिंकी- कुछ ऐसा करो कि पसीना आ जाए.. और फिर..

इंसान को अच्छे से जीने के लिये हंसना बहुत ही आवश्‍यक होता है, जी हाँ क्यूंकि यही एक मात्र ऐसे चीज़ है जिससे हमारे शरीर को इंनर्जी मिलती है. हंसने से हमारा शरीर तरोताजा हो जाता है. हंसना हमारे शरीर के लिये बहुत ही लाभदायक माना जाता है, इसीलिये तो हमे हमेशा ये कोशिश करते रहना चाहिए की हम ज्यादा से ज्यादा हँसे. इन्ही चीज़ो को देखते हुए आज हम आपको कुछ मजेदार चुटकुलों के जरिये हंसाने वाले है. इन जोक्स को पढकर आपको बहुत ही आनंद आने वाला है. तो फिर देर किस बात की आइये आपको पढ़वाते है एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले.

पत्नी- जानू आज रात तुम्हारी गर्लफ्रेंड घर पर आने वाली है
इसलिए मैंने फ्रिज में बीयर और फ्रूट सलाद बना कर रख दिया है
रूम फ्रेशनर टेबल पर ही है, नहाने का साबुन परफ्यूम भी बाथरूम में रख दिया है
और मैं बच्चों के साथ अपनी माइके जा रही हूं, कल शाम तक आ जाउंगी
और अगर तुम्हारे प्रोग्राम में कुछ बदलाव होगा तो मुझे बता देना मैं वहीँ रूक जाउंगी.
अभी-अभी आपने ऊपर जो कुछ भी पढ़ा उसे कहते हैं, ‘मुंगेरी लाल का हसीन सपना’
जो कभी पूरा नहीं हो सकता..

टीचर क्लास में – बच्चों जानते हो हमारी बाद वाली पीढ़ी पोलर बीयर
और बाघ नहीं देख पाएगी
पिंकू बीच में बोलते हुए – अरे तो हम क्या कर सकते है
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखा हैं, पर कभी शिकायत की हो तो बताओ!

मास्टर जी- बताओ बच्चो इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है?
रामू ने जवाब दिया- मास्टर जी जब कोई इंसान गाड़ी पर हो और ट्रैन की फाटक बंद होने से
पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले
रामू को क्लास का मॉनिटर बना दिया है.

एक औरत का पति मर गया.
वो काफी जोर-जोर से रो रही थी
पोलिस आई और पूछा- ये सब कैसे हुआ आप बता सकती है
औरत बोली- पता नहीं सर कैसे हो गया
पोलिस- इन्होंने आखिरी बार कुछ बोला था आपको
औरत- हां बोल रहे थे कि मेरा गला छोड़ दे डायन.

पप्पू की वाइफ हॉस्पिटल में भर्ती थी
डॉक्टर- माफ़ कीजिए आपकी वाइफ
ज्यादा से ज्यादा 2 दिनों की मेहमान हैं.
पप्पू- इसमें माफ़ी की क्या बात है डॉक्टर साहब,
गुजर जायेंगे ये 2 दिन भी जैसे-तैसे.

मैडम- बताओ बच्चो घरबार किसे कहते हैं
और एक पति के जीवन में इसके महत्त्व की विवेचना करो.
सोनू- मैडम घरबार का एक पति के जीवन में बहुत महत्त्व है
घर में वाइफ द्वारा किये गए अत्याचारों और तनाव से मुक्त
होने के लिए पति घर से बार में चला जाता है
और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से घर आ जाता है.
घर और बार के इसी चक्र को ‘घरबार’ कहते हैं.
मैडम बेहोश.

दो सहेलियां बहुत दिन के बाद एक-दूसरे से मिलती है
पहली सहेली- तेरा बेटा कितना क्यूट है
दूसरी सहेली- हां, मेरे पति पर गया है
पहली सहेली- मुझे भी ऐसा ही लड़का चाहिए
पति- तो कल घर आ जाओ
फंस गया बेचारा
पति अब हॉस्पिटल में एडमिट है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक