जोक्स : नहाते हुए आलिया ने कंधे पर लगाया शैंपू, वजह जानकर रणबीर हुए बेहोश

हम समय समय पर आप सभी के लिए फनी और मजेदार जोक्स लाते रहते हैं. इन जोक्स को लाने के पीछे हमारा सिर्फ एक ही मकसद होता हैं कि आप सभी अपनी परेशानियों को भूलकर थोड़ा हंस खेल ले. जोक्स की लगातार बढ़ी पॉपुलैरिटी को देखते हुए आज हम फिर एक बार आपके लिए कुछ बेहतरीन जोक्स का कलेक्शन लेकर आ गए हैं.

संता अपने प्यार का इज़हार करने के लिए एक लड़की के घर गया
वो अपने साथ कमल का फूल लेकर गया, सोचा अलग तरह से propose करेगा…
जैसे ही उसने दरवाज़ा खटखटाया, लड़की की मम्मी ने दरवाज़ा खोला…यह देख संता सकपकाया… और केवल यह ही कह पाया…“आंटी, अपना वोट बीजेपी को ही देना !!!”

आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढिय़ा होता है।
जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।

लड़की: इतने बेदर्द न बनो, इतना प्यार करने वाली तुम्हें पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगी।
लड़का: क्या तुम मुझसे सच में इतना प्यार करती हो?
लडकी: हां, आजमाकर तो देखो। मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं।
लड़का: सच?
लड़की: हां
लड़का: चल फिर 47 का पहाड़ा सुना फटाफट।

छात्र (भगवान से):
हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ है,अगर पास करदे तो क्या बात है!परीक्षा के बाद …
भगवान:गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी, किताबे तो सारी तेरे पास थी
टीचर छात्र से: आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.
छात्र: सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..

यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करना. आप इन्हें जितना अधिक शेयर करेंगे ये उतने ही लोगो के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएँगे. वैसे भी किसी ने कहा हैं कि दूसरों को हंसाने से बड़ा पुण्य नहीं होता हैं. ऐसे में इन जोक्स को शेयर कर थोड़ा बहुत पुण्य आप भी कमा लेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक