JOKES : सत्संग सुनकर पति पहुंचा घर, पत्नी को निकाल नौकरानी से की शादी..

खुशी की चाबी हमारे पास खुद होती है लेकिन यह भी सच है कि अपनी खुशी को, हम खुद ही खत्म भी करते हैं। बेमतलब की चिंताएं, दुख की भावनाएं, ईष्र्या, कुढ़न, द्वेष आदि नकारात्मक भावनाएं हमारे अंदर जब घर करने लग जाती हैं तो अंदर की खुशी अपने आप ही खत्म होती जाती है और हमें पता ही नहीं चलता है।वैसे अगर आप  काम के प्रेशर और भागदौड़ भरी जिंदगी में काफी उलझ चुके है और हँसना भूल गये है तो आपके लिए हमारी आज की ये पोस्ट बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये है जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगी

1.आशिकी की हद तो देखो
एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो
उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ
.सेल्फी खींच कर पोस्ट किया – “Me with My ex girl Friend”.
at शमशान घाट – Feeling Sad…!!! with pandit ji & 14 others

2.अखबार बेचने वाला एक लड़का जोर-जोर से चिल्ला रहा था,
आज की ताजा खबर एक छोटे से झूठ ने 120 लोगों का बेवकूफ बनाया,
एक आदमी उससे बोला – छोटू एक अखबार मुझे भी दे जरा,
अखबार बेचने वाला लड़का उसको अखबार देकर आगे
चला गया, और फिर से चिल्लाया, आज की ताजा खबर एक छोटे से झूठ ने 121 लोगों का बेवकूफ बनाया.

3.पप्पू अपनी पड़ोसन से प्यार करता था,
एक दिन पप्पू ने अपनी पड़ोसन को मिलने बुलाया,
पप्पू रोमांटिक मूड में बोला – आज तो कुछ करने को मन कर रहा है,
पड़ोसन – नहीं यह सब शादी के बाद करना,
पप्पू – अरे तू डर मत, मैं पहले से ही शादीशुदा हूं,

4.विज्ञान के टीचर ने छात्रो से पूछा… “एलोवीरा” क्या होता है ? छात्र:
सर पंजाब मैं जब छोटा भाई बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के
देता है.. तो केहता है..”ए लो वीरा”!!

5.GF: बेबी? BF: या डिअर
GF: तुम हमेशा से मेरे साथ थे, जब मेरा वो भयानक एक्सीडेंट हुआ तब भी,
जब मेरे पाचवे सेमेस्टर में 3 सब्जेक्ट में जीरो आए थे तब भी,
जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी, और
जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल दिया था तब भी..
BF: Aaawww love you baby और में हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा
GF: अरे नई रे मेरे को लग रहा है की शायद तू ही पनोती है|

6. इंग्लिश ग्रामर की टीचर :- आज हम नाउन पढेंगे…
टीचर :- लड़की सबसे हंस के बात करती है… इसमें लड़की क्या है ?
पप्पू :- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है

7.शबनम अंजान लड़को को फ़ोन करके परेशान
कर रही थी, लेकिन एक बार ट्रिंग ट्रिंग
लड़के ने नंबर देख के पहचान लिया वही रॉंग नंबर ,वाली लड़की है, फिर
लड़का–हेल्लो कौन?,शबनम–मैं पूनम और तुम कौन?
लड़का–मैं अमावस ,तो आज आ जाऊं क्या तुम्हें ग्रहण लगाने।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक