कॉलोनाईजर द्वारा कॉलोनी में मानकों को पूरा न करने को लेकरएक व्यक्ति ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।कॉलोनाईजर द्वारा कॉलोनी में मानकों को पूरा न करने व कई साल बीत जाने के बाद भी सुविधाये उपलब्ध न कराने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की है। शिकायत में कहा गया कि जो वादे करके प्लाट बेचे गए थे, उन वादों पर कॉलोनाइजर खरे नहीं उतरे हैं।शनिवार को नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के गांव धनौरा स्थित केशव विहार कॉलोनी निवासी सूर्य कुमार पुत्र रतिराम सिंह ने तहसील में अयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियो को दिए एक शिकायती पत्र में कहा कि प्रार्थी ने एक आवासीय प्लाट केशव विहार कालोनी ग्राम धनौरा नजीबाबाद में कोलोनाईजर रफीक अहमद पुत्र खलील अहमद व पूनम रानी पत्नी शलभ गोयल आदि से लगभग दो वर्ष पहले बैनामा कराकर खरीदा था, जिस पर प्रार्थी ने अपना मकान बना लिया है। कोलोनाईजरो ने प्लाट बेचते समय कॉलोनी में सड़क, बिजली, पानी, बाउंड्री आदि की सुविधा स्वयं अपने खर्च से उपलब्ध कराने की बात कही थी और बड़े बड़े वायदे भी किए थे। लेकिन उक्त कोलानाईजरो ने आज तक भी कॉलोनी के मानक के अनुसार कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है, और न ही कोई वायदा पूरा किया है। इस कारण प्रार्थी व कॉलोनी में रह रहे अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कॉलोनी के निवासी तमाम आवश्यक सुविधाओं से वंचित हैं तथा बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और बिजली आदि की व्यवस्था ना होने से हर समय चोरी आदि का भय व्याप्त रहता है। प्रार्थी ने अधिकारियो से कॉलोनी की जांच कराने, कॉलोनाइजरो के खिलाफ कार्यवाही करने और कॉलोनी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।एसडीएम नजीबाबाद संजय बंसल ने मामले की जांच कराने और कॉलोनाइजरो से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें