लद्दाख से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के दौलत बेग ओल्डी (DBO) इलाके में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा होने से भारतीय सेना के JCO सहित 5 जवान शहीद हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के जवान फंस गए। O में टैंक अभ्यास चल रहा था।
इस दौरान सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास T-72 टैंक द्वारा नदी पार करने का अभ्यास किया जा रहा था। तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया और टैंक बह गया। घटना के वक्त टैंक में 5 जवान सवार थे। रेस्क्यू टीमें मौके पहुंची, लेकिन नदी में तेज बहाव और जलस्तर के कारण जवानों को बचाया नहीं जा सका। पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।