अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय हत्याकांड : कोरोना संक्रमित निकले मुख्य आरोपी, मचा हड़कंप

-16 अगस्‍त को घर के बाहर ही गोली मारकर हुई थी हत्या
-गगहा इलाके के शिवपुर गांव की घटना

चित्र परिचय : गिरफ्तार पिता-पुत्र (फोटो नम्बर-1)

गोरखपुर ।
गगहा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह अधिवक्‍ता राजेश्‍वर पांडेय की हत्‍या करने वाले मुख्‍य आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। इसके पहले पुलिस घटना में संलिप्त दो हत्यारोपी तथा दो अन्य शरणदाताओं को भी जेल भेज चुकी थी। यह जानकारी पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने दी।


शिवपुर गांव निवासी अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय की भूमि विवाद के रंजिश में बीते 16 अगस्त की सुबह दरवाजे पर घास काटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे गोला तहसील में प्रक्टिस करते थे। मृतक अधिवक्ता के बेटे आदित्य के तहरीर पर गगहा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना का मुख्य आरोपी चंकी पांडेय उर्फ प्रेम कुमार उसके पिता महेश्‍वर और बाबा ब्रह्रमानंद फरार चल रहे थे।

एसपी साउथ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गगहा थानाध्‍यक्ष राजप्रकाश सिंह ने बड़हलगंज के साऊखोर चौराहे से चंकी पांडेय उर्फ प्रेम कुमार और महेश्‍वर पांडेय को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्‍त 315 बोर का तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद किया। बुधवार को हत्यारोपितों को आश्रय देने के आरोप में गगहा थानेदार ने मजुरी गांव के संजय यादव और शिवपुर गांव के सूरज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसपी साउथ विपुल श्रीवास्‍तव ने बताया कि अधिवक्‍ता की हत्‍या में शामिल मुख्‍य आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ब्रह्रमानंद की तलाश चल रही है। इनकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राजप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह, प्रधान यादव, कुंवर गौरव सिंह, कांस्टेबल रमेश प्रसाद, नंदलाल गौड़, दीपू कुंवर व विनीत यादव शामिल रहे।

कोरोना संक्रमित निकले अधिवक्ता हत्या के मुख्य आरोपित, मचा हड़कंप

गोरखपुर।
गगहा क्षेत्र के शिवपुर निवासी अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय की हत्या के मुख्य आरोपी पिता पुत्र को को गगहा पुलिस ने साऊखोर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले हुए आरोपी पिता पुत्र की कोविड जांच रिपोर्ट पाज़िटिव मिली है। जानकारी के बाद गगहा थाने में हड़कंप मच गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा प्रभारी डा बीके बर्नवाल के मुताबिक गुरुवार को केंद्र पर 108 लोगों की जांच का नमूना लिया गया था। जिसमें चंकी उर्फ प्रेम प्रकाश पांडेय तथा माहेश्वर पांडेय निवासी शिवपुर सहित आठ लोग संक्रमित पाए गए है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। क्योंकि गिरफ्तार आरोपी पिता पुत्र से पूछ ताछ के लिए सीओ बांसगांव, थाना प्रभारी के आलावा आधा दर्जन से अधिक सिपाही व होमगार्ड जवानों के आरोपितों के संपर्क में आने की चर्चा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें