औरैया : मारपीट मामले में स्वास्थ्य कर्मियों का चल रहा धरना समाप्त, DM ने दिया कार्रवाई का भरोसा

औरैया। बीते 5 मई को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र अजीतमल में भाजपा नेताओं और डॉक्टरों एवम स्वास्थ्य कर्मियों में हुए विवाद के बाद डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अजीतमल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। अब इस विवाद में नए किरदार की एंट्री हुई है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर आज अजीतमल पहुंचेंगे और स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात करेंगे। जिसके बारे में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने स्वयं वीडियो वायरल कर जानकारी दी है।

ज्ञात हो कि बीते पांच मई को क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर में एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद परिजन उसको इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में ले गये। जहां पर डॉक्टर के न मिलने से परिजनों ने हंगामा किया गया था। उसी दौरान परिजनों ने सूचना क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे जि़ला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे व भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर को दी। तो वह समर्थकों के साथ सीएचसी अजीतमल पहुंचे थे।

आज पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर स्वास्थ्य कर्मियों से करेंगे मुलाकात

इसी बीच डॉक्टरों का आरोप था कि उनके साथ भाजपा नेताओं ने मारपीट की और साथ ही उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। जिसके बाद गुस्साए स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए थे। पुलिस ने भी दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन डॉक्टरों ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए हड़ताल जारी रखी थी। जिसके बाद प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह व सचिव डॉ. बीपी शाक्य के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी ने आठ दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त कराया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह ने फोन पर बताया कि आठ दिन तक हड़ताल को स्थगित किया गया है। सांकेतिक काली पट्टी बांध कर विरोध जताया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में अधीक्षक अवनीश कुमार, मनोज मिश्रा, शिवा पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। उधर इस पूरे मामले को लेकर रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने बताया कि वह आज श औरैया पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात करेंगे। आपको बताते चलें कि रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाक टिप्पणी करते आये हैं।

वह लेखक और कवि भी हैं। अमिताभ ठाकुर को वर्ष 2021 में बीआरएस (जबरन रिटायर) किया गया था। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर भी वह टिप्पणी करते रहे हैं। मुख्य रूप से वह सुर्खियों में तब आए थे। जब उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव से व अखिलेश यादव सरकार से सीधे-सीधे पंगा ले लिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें