बहराइच : पुलिस की सराहनीय पहल कोतवाली में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा में शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह के प्रयास से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में डॉक्टर एसोसिएशन नानपारा का सहयोग रहा l शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने फीता काटकर किया l इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, एसडीएम नानपारा अजीत परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर, तहसीलदार अमर चंद वर्मा, चेयरमैन अब्दुल मोहित राजू, भाजपा नेता नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता , अभय मद्धेशिया, रहमत अली हाशमी, अफसर हुसैन सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक और शिविर में आए लोग मौजूद रहे l इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्य हो रहे हैं l बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है l विगत शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक करके लोगों को बताया गया था पूरे जिले में सभी लोगों ने सहयोग किया और कहीं से कोई बात नहीं हुई l उन्होंने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने नहीं नही दिया जाएगा l इंटेलिजेंस एल आई यू के लोग अपना काम कर रहे हैं l कहीं से कोई गलती करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी l डीएम ने कहा कि 14 से 21 जून तक योग दिवस कार्यक्रम चलना है इसके लिए सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में योगा करें l उन्होंने मौके पर लोगों को हंसा कर दिखाया ।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखें को कहा डी एम ने मौलाना एवं पंडित जी को उपहार देकर सम्मानित किया गया l शिविर में आए मरीजों को डॉक्टर शिबली मजहर , डॉ अबुल हसन अंसारी , डॉक्टर अफजल, डॉक्टर फरहत शमशेर , डॉ विकास अग्रवाल, डॉ प्रियंका, डॉ राघवेंद्र बाजपेई , अमान साहिद, डॉक्टर शौकत खान, डॉक्टर खान आरिफ , डॉ शिवम गुप्ता आदि ने मरीजों को देखा और निशुल्क दवाएं दी जिन मरीजों की जांच होनी थी उन्हें 50% पर कराया गया । यही नहीं शिविर में आए लोगों के लिए कोतवाली की ओर से भोजन भी कराया गया ।
आपको बता दें कि कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने थाने में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की सेवा का प्रयास किया है जिसकी सराहना हो रही है l उन्होंने चार्ज संभालने के बाद पहली बैठक मैं अधीनस्थों से कहा था कि जनता उनके लिए भगवान के समान है l पीड़ित का सम्मान और उसके समस्या का निदान करना उनकी प्राथमिकता है । अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा l इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य शिविर लगाया है और वह प्रतिदिन क्षेत्र में रूट मार्च करते हैं लोगों से संपर्क करते हैं और नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति लोगों को जागरूक भी करते हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें