बहराइच : सो रहे बच्चे की सर्पदंश से मौत, परिजनों में पसरा मातम

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। अपनी मां के साथ चारपाई पर सो रहे बच्चे को जहरीले सर्प ने डस लिया। बच्चे की हालत विगडने पर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम बंभौरा बंगरेपुरवा निवासी विकास (11) को चारपाई पर सोते समय जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि विकास अपनी मां के साथ सो रहा था, तभी उसे किसी चीज के चुभने का अहसास हुआ। उसने अपनी मां को बताया। मां ने उठकर देखा तो कुछ नही मिला। घर में चूहे अधिक होने के कारण चूहे के काटने आशंका ब्यक्त की। थोड़ी देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी।परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title