बहराइच : शराब माफियाओं के प्रति थाना प्रभारी मोतीपुर का रवैया है सख्त

मिहींपुरवा/बहराइच l शराब माफियाओं के प्रति थाना प्रभारी मोतीपुर का रवैया बहुत ही सख्त नजर आ रहा है l मालूम हो कि मोतीपुर का प्रभार संभालते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने यह क्षेत्र के लोगों को अवगत  कराया था कि अवैध शराब, नशाखोरी एवं अपराधियों पर मेरी पैनी नजर रहेगी इसी के मद्देनजर थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह द्वारा लगातार अवैध शराब का धंधा कर रहे कारोबारियों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है l

इसी के तहत शराब बेचने एवं बनाने वालों की धरपकड़ तेज कर रखी है मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के निर्देश में पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम आशीष यादव, कांस्टेबल राम आशीष वर्मा, मनोज कुमार चौधरी, कांस्टेबल तपेंद्र सहानी के द्वारा क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जमा तलाशी कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्रामसभा मंझाव में अवैध तरीके से शराब बनाकर उसका धंधा किया जा रहा है l मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम अशीष यादव द्वारा मय अमराही के मौके पर पहुंचकर शराब  बना रहे ब्रह्मानंद पुत्र दुलारे, दुलारे पुत्र रामप्रसाद, उमेश पुत्र राम मूरत निवासी ग्राम मंझाव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को मौके पर ही भट्टी लगाकर भारी मात्रा में शराब बना रहा थे l

मौके पर शराब बनाने के उपकरण भट्टी को नष्ट किया तथा शराब बनाने के उपकरणों में 1 बाल्टी, नल की, एक टीन, पतीला 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व 500 लीटर लहन बरामद हुआ जिसे 500 लीटर बरामद लहन को वही मौके पर ही नष्ट किया गया तथा अवैध शराब का निर्माण करके कारोबार कर रहे इन अपराधियों को स्थानीय थाना पर लाकर मुकदमा अपराध संख्या 251/ 22 धारा 60/60 (2) एक्स एक्ट पंजीकृत कर जेल रवाना किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना