बहराइच : भीषण आंधी और तेज हवाओं ने मचाई तबाही

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में पिछले दो दिनों से तेज आंधी चलने के कारण कई जगहों पर विद्युत पोल तार सहित जमीन पर गिर गए। जिससे विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ l विद्युत पोल गिरने के कारण गांवों एवं कस्बों की विद्युत आपूर्ति ठप होने से बिजली पानी का संकट भी पैदा हो गया है। ज्ञात हो कि शनिवार, रविवार की देर रात आई तेज आंधी तथा सोमवार की दोपहर आई तेज आंधी पानी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है ।

मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा जालिमनगर के मजरा मोगलहनपुरवा गांव में रविवार की शाम ट्रांसफार्मर सहित तीन बिजली के पोल गिर गए। गनीमत रही उस वक्त वहां कोई मौजूद नही था। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर गिरने की सूचना फोन द्वारा दे दी गई थी। सूचना के काफी समय बाद भी विद्युत पोल तथा ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा नहीं हटाया जा सका। तेज आधी मे विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर गिरने के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ शैलेन्द् कुमार मिश्रा ने आंधी से हुए नुकसान की जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए जेई से बात करने की बात कही।

जानकारी दिए जाने के लिए फोन मिलाए जाने पर जेई अजय कुमार का सीयूजी नंबर लगातार बंद बताता रहा। विद्युत पोल टूटकर गिरने से ही तहसील क्षेत्र के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। नए विद्युत पोल लगने और बिजली सप्लाई चालू होने तक लगभग 50 हजार से ज्यादा की आबादी भीषण गर्मी और अध्ययन में रहने को मजबूर रहेगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें