बहराइच: सोलर रूफटाप समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सोलर रूफटाप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सुरेश कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, श्री पी0 के0 सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बहराइच, बाल मुकुन्द मिश्र, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, सुरेन्द्र कुमार व आनंद सिंह, उपखण्ड अधिकारी विद्युत ए० के० कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बैठक के दौरान सोलर रूफटाप की जनपद बहराइच में स्थापना हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आमजन व विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य की पूर्ति कराये। घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑन ग्रिड सोलर रूफटाप सिस्टम लगवाने हेतु नेशनल पोर्टल सोलर रूफटाफ डाट जीओवी पर अनिर्वाय रूप से आवेदन पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्य सरकार का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है।

एक किलोवाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट विद्युत पैदा होगी। बैठक में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा बहराइच द्वारा योजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारत सरकार का अनुदान 03 किलोवाट तक रू0 14586 प्रति किलोवाट है। उसके बाद की क्षमता पर रू० 7294 प्रति किलोवाट है। इसी प्रकार राज्य सरकार का अनुदान प्रति किलोवाट रू0 15000 एवं अधिकतम रू0 30000 है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें