बकेबर थाना प्रभारी ने डिजिटल मुद्रा पे बैंक का उदघाटन

मसरूरखान/ डा राजेश सिंह चौहान

इटावा Iउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाव -गाव और छोटे कस्वो मे मुद्रा डिजिटल लघु बैंको का बड़ी मात्रा मे शृजन किया जा रहा है गाव को दी जायेगी मुद्रा बैंकिग सुविधा ।ताकि दुर दराज गाव मे रहिने बाले मजदूर किसानो को अपना काम छोड़ कर दुर ना जाना पड़े ।इन छोटी बैंको से बो आधार कार्ड द्वारा अपना पैसा विना समय गमाए अपना लेन देन कर सकेगे। इसी मिशिन के तहित बकेवर के मुख्य चौराहे पर डिजिटल मुद्रा पे के डिजिटल बैंक का शुभारंभ बकेवर एसएचओ विद्यासागर सिंह द्वारा किया गया उन्होने उपस्थित गढ़मान्य व्यक्तियो को संबोधित करते हुये कहा ।कि प्रकार के लघु बैंक जनता के समय और पैसा दोनो की बचत कराने मे सक्षम होगो लोगो को छोटी रकम निकालने के लिये बैको के चक्कर नही काटने होगे।
इसी क्रम मे डिजिटल मुद्रा पे के नेशनल सेल्स हेड विपिन गुप्ता ने बताया कि इस डिजिटल स्टोर पर आप सभी को बैंकिंग सेवाएं जैसे पैसा निकासी , मनी ट्रांसफर , इंश्योरेंस , लोन , सभी प्रकार के बिल पेमेंट सेवाएं एक छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगाI
इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज रामकृष्ण वर्मा , डायरेक्टर नितिन उपाध्याय , डॉ राजेश चौहान जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवम कुमार, सचिन कुमार , सुधीर सिंह आदि और बडी संख्या मे गढ़मान्य व्यक्ति मौजूद रहेI

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें