बांदा : मादक पदार्थों की बिक्री करने वाली मां-बेटी के खिलाफ लगा गैंगस्टर केस

दैनिक भास्कर न्यूज

बबेरू/बांदा : अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान संचालित कर पुलिस उनके आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी है। इसी कड़ी में बबेरू कोतवाली पुलिस ने एक गैंग पंजीकृत कर मां-बेटी समेत चार अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अब गैंग पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। गैंग को पंजीकृत करने के बाद उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

बबेरू पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

कस्बे के गांधी नगर निवासी लीडर शांति देवी पत्नी रामराज यादव आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए गैंग बनाकर अवैध रूप से स्मैक की तस्करी व खरीद-फरोख्त कर लंबे समय से अवैध कारोबार कर रही है। इस गैंग में उसकी बेटी घाटमपुर (कानपुर) कोतवाली क्षेत्र के भद्रा गांव निवासी निशा पत्नी दीपू यादव और शहर कोतवाली (बांदा) क्षेत्र के जंगल दफ्तर निवासी राकेश सैनी पुत्र राम भवन व मुन्ना राजपूत पुत्र तुलसी आदि मिलकर पूरे जनपद में मादक पदार्थों का लंबे समय से अवैध कारोबार करते हैं।

गैंग पर जल्द होगी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई

कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग डी-33 के तहत पंजीकृत किया। पुलिस पूरे गैंग पर कड़ी नजर रखेगी। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि गैंग लीडर शांति देवी और उसके पति रामराज यादव पर मादक पदार्थ अवैध बिक्री के आठ-आठ और पुत्री निशा देवी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। गैंग के खिलाफ जल्द अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि समाज में वर्चस्व कायम करने व भौतिक-आर्थिक एवं अनुचित लौकिक लाभ व धन अर्जित करने के उद्देश्य से अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही गैंग पर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें