बस्ती : शिकायतों को लेकर एक्शन में DM, चौदह अधिकारियों का रोका वेतन

हर्रैया,बस्ती। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की गुणवत्ताहीन आख्या प्रेषित करने पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जिले के 14 अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का आदेश दिया है। इन अधिकारियों को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि बार-बार दिए गए निर्देशों के बावजूद शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया तथा गुणवत्ताहीन आख्या के कारण जिले को खराब रैंकिंग प्राप्त हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 28 फरवरी तक डिफाल्टर होने वाली शिकायतों का निस्तारण 24 फरवरी तक करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला वन अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, चकबंदी अधिकारी, गन्ना अधिकारी ,अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड-1 तथा हर्रैया, खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज, बहादुरपुर एवं साऊघाट, एमओआईसी हर्रैया एवं रुधौली तथा थानाध्यक्ष कोतवाली को लिखे गए पत्र में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्तापूर्ण सुधार करें, समय से निस्तारण सुनिश्चित करें तथा शिकायतकर्ता से नियमित रूप से फीडबैक प्राप्त करते रहें। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को लिखे गए पत्र में यह निर्देश दिया है कि अग्रिम आदेशों तक इन अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन रोकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें