बस्ती : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव

हर्रैया/ बस्ती । राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय भीटी मिश्र का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस मौके छात्र-छात्राओं ने अपने अपने किरदारों का बाखूबी निर्वहन किया तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कार्यक्रम में उप सचिव समाज एवं अनुसूचित कल्याण चंद्रिका प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश शासन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा हे शारदे मां हे शारदे मां गीत प्रस्तुत कर मां शारदे की वंदना किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य देवनाथ पांडे सहित अन्य शिक्षकों ने आए हुए सभी अतिथियों को बैज लगाकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया वहीं विद्यालय के प्रबंधक राम तेज वर्मा व निदेशक महंत राम वर्मा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं में स्वागत गान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि और छात्र छात्राएं

इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जहां राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो मौजूदा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बिरहा गीत प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी ।इसके अलावा छात्र छात्राओं ने दहेज गीत, कव्वाली ,एवं बरसाने की होली प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।इस मौके पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें मंच की ,मंच ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं के अंदर जो प्रतिभाएं हैं उन्हें प्रस्तुत करने का मौका मिलता है ।उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रबंधक, प्रबंध निदेशक ,प्रधानाचार्य व शिक्षक साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने छात्र छात्राओं को इस तरह से तराश कर और इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को तैयार करवाया।

प्रबंध निदेशक महंथराम वर्मा ने कहा कि विद्यालय सिर्फ ईंट गारे से जोड़ी हुई सिर्फ एक इमारत ही नहीं है बल्कि एक साधना केंद्र होता है शिक्षक ही एकमात्र ऐसे साधन है जो छात्र छात्राओं को तराश करके उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के जो आयाम हैं उनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी एक आयामों की कड़ी है इसके माध्यम से ही बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक साहबराम विश्वकर्मा, सर्वेश मिश्र,राधेश्याम यादव ,प्रेम नारायण त्रिपाठी ,ईश्वर चंद्र विद्यासागर के अलावा अनेकों शिक्षक अभिभावक तथा छात्र-छात्राओं के अलावा अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राम तेज वर्मा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें