भाजपा ने उप्र, बिहार, महाराष्ट्र विधान परिषद के लिये 16 उम्मीदवार किये घोषित

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिये कुल 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। इनमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेन्द्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जे.पी.एस. राठौर, नरेन्द्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश वर्मा का नाम शामिल है।

पार्टी ने महाराष्ट्र के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। इनमें प्रवीण यशवंत दारेकर, प्रो. राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे और प्रसाद मिनेश लाड़ के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा पार्टी ने बिहार विधान परिषद के लिए दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। इनमें हरि साहनी और अनिल शर्मा का नाम शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें