अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक की ओर से खोदी गई सुरंग बीएसएफ जवानों ने खोजी

अब तक सीमा पर 10 सुरंगें बनाकर आतंकियों की घुसपैठ करवाने की हुई कोशिश

जम्मू। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से खोदी गई सुरंग को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने खोज निकाला है। जम्मू के सुंजवां में दो आत्मघाती आतंकियों के मारे जाने के बाद से जारी अभियान के दौरान सतर्क बीएसएफ के जवानों ने बुधवार शाम सांबा के चक्क फकीरा की अग्रिम चौकी के समीप खोदी गई एक सुरंग को खोज निकाला। इस सुरंग को घास से छिपाया गया था। जम्मू संभाग में पिछले नौ वर्षों के दौरान अब तक सीमा पर 10 सुरंगें बनाकर आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश की गई है।

बीएसएफ के डीआईजी एसपीएस संधु का कहना है कि फिलहाल प्राथमिक जांच के दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक सुरंग है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी है। उन्होंने कहा कि अंधेरे के कारण सही तरीके से इसकी जांच नहीं की जा सकती है। ऐसे में अब गुरुवार सुबह ही सुरंग की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें