बसपा ने दूसरी सूची की जारी, जानिए कौन-कौन है शामिल

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए 55 में से 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसके साथ ही साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने मायावती ने चुनाव के लिए नारा दिया। ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है’ का नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है। मायावती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे। बसपा द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में 22 मुस्लिम उम्मीदवार और 3 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। मायावती ने जिन तीन महिलाओं को टिकट दिये हैं, उनमें से प्रिया सिंह नटहौर सुरक्षित से, रुचिवीरा बिजनौर से और ममता शाक्य बिल्सी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगीं।

‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस बार हमारा चुनावी नारा होगा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है। मायावती ने उम्मीद जताई है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे। मायावती ने कहा कि यह चुनाव कोरोना के समय में हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें