अयोध्या में बस व ट्रक की जोरदार टक्कर, एक की मौत और लोग घायल

फाइल फोटो

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में बढ़ते ठंड के कहर अयोध्या जनपद में भीषण कोहरे से बस व ट्रक के टक्कर में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए तो एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकट अयोध्या मंडल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है जिसको लेकर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

अयोध्या कोतवाली दर्शन नगर क्षेत्र स्थित शंकरगढ़ बाजार के पास भीषण कोहरे के कारण अंबेडकर नगर से अयोध्या आ रही बस व ट्रक के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई। इस दौरान देश में बस सवार व्यक्ति हरीश चंद्र पुत्र रामबरन यादव आलापुर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज निकट मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है घटना के बाद एक घंटे मार्ग जाम रहा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को किनारे कर जाम को खोला गया तो वही इस घटना मी घायलों दो व्यक्तियों की गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

वाहनों के तेज रफ्तार से हुई दुर्घटना

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस व ट्रक दोनों तेज रफ्तार में होने के कारण आपस में टकरा गया है जिसके बाद जोर से चिल्लाने की आवाज आई। तो हम लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकालने लगे। वही मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस के माध्यम से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील किया कि कोहरे को देखते हुए वाहनों को धीमा चलाया जा सके। इसके लिए क्षेत्रों में पुलिसिंग की व्यवस्था कराई जाए तो इससे घटना रुक सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें