भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति व्यापक जन जागरूकता लाने तथा सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में मिशन शक्ति फेज़ 4.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देश पर नियमित रूप से गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। विकास खण्ड सैदनगर के ग्राम जगतपुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुपोषण से जुड़ी योजनाओं के साथ ही चाईल्ड लाइन, वृद्धावस्था पेंशन, बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला कल्याण अधिकारी शाइस्ता बी और चाईल्ड लाइन की जिला समन्वयक नवनीत कौर गुलाटी द्वारा देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा प्रशासन द्वारा अभिनव पहल के अंतर्गत संचालित मिशन मुस्कान और मिशन समर्थ के उद्देश्य और उससे लाभान्वित हो रहे बच्चों के बारे में भी जागरूक किया गया। बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर विक्रम सिंह द्वारा कोविड संक्रमण व कोविड के दौरान अपने माता या पिता को खो चुके 0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) व बाल सेवा योजना (सामान्य) के बारे में बताया गया।
महिला हेल्पलाइन से काउंसलर चारु चौधरी द्वारा महिला हेल्प लाइन के साथ साथ घरेलू हिंसा से सुरक्षा के लिए सरकारी प्राविधानों के सम्बन्ध में महिलाओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में चाईल्ड लाइन टीम मेंबर शिवम सिंह , महिला शक्ति केंद्र से कोऑर्डिनेटर कविता सिंह , महिला हेल्पलाइन से स्टाफ नर्स आँचल दिवाकर, केस वर्कर नाहिद अंजुम, ग्राम प्रधान व आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
लखीमपुर: दहेज के लोभियों ने ली विवाहिता की जान, शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
उत्तरप्रदेश, लखीमपुर
गोंडा: जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
उत्तरप्रदेश, गोंडा
बहराइच: अब तो सपाई सभासद भी जानकारी देने से काट रहें कन्नी
उत्तरप्रदेश, बहराइच