आदमखोर तेंदुए को पकड़ना बनी एक बड़ी चुनौती

ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांव में पहुंचे उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी

मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेन्ज अंतर्गत जंगल के समीपवर्ती गांव में इन दिनो लगातार तेंदुओ का हमला जारी है  l पिछले एक सप्ताह के भीतर ही अलग-अलग गांव में हमला करते हुए तेन्दुओ ने 4 मासूमों की मौत के घाट उतार दिया l तेदुओं के हमलो की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत और भय का माहौल व्याप्त है l लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है l लगातार हो रहे हमलो पीड़ित लोगो से मिलने रविवार की दोपहर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव दल बल के साथ ग्राम नौसर गुमटिहा पहुंचे l गांव पहुंच उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की अपील की l इस दौरान तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा किए गए उपायों के संदर्भ में भी उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने विद्वत जानकारी प्राप्त की l इस दौरान उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द ही तेंदुआ पकड़ लिए जाने का आश्वासन दिया l लोगों को वन विभाग के द्वारा तेंदुआ पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए जल्द ही तेंदुआ पकड़े जाने का भरोसा दिलाया | इस दौरान कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के एसडीओ अमित सिंह, मोतीपुर थानाध्यक्ष ब्रिजानन्द सिंह, मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र मौर्या सहित मोतीपुर पुलिस व वन विभाग की टीम उपस्थित रही l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन