
हर्रैया/ बस्ती ।
गणतंत्र दिवस उत्सव पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर जहां सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया वहीं लोगों ने देश की एकता और अखंडता के अक्षुण रखने की शपथ दिलाई गई। विद्यालयों में वैश्विक महामारी के चलते छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही जिसके चलते कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ।

73 वां गणतंत्र दिवस उत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में अजब का उत्साह दिखा ।इसी क्रम में उपजिलाधिकारी कार्यालय, उप निबंधक कार्यालय ,बाल विकास परियोजना कार्यालय ,खंड विकास अधिकारी ,कार्यालय क्षेत्राधिकारी कार्यालय ,थाना हर्रैया सहित अन्य सरकारी कार्यालयों पर अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष तिवारी ,गुरुकुल एकेडमी के निदेशक योगेश कसेरा, आर एस साइंस एकेडमी प्रधानाचार्य राधेश्याम यादव ,रामकुमार विक्रम सिंह इंटर कॉलेज थाना खास प्रबंधक डीएन सिंह,आरजे आरएस पटेल इंटर कॉलेज में प्रबंधक रामजियावन पटेल ने ध्वजारोहण किया ।वैश्विक महामारी के चलते बच्चों विद्यालय में उपस्थिति ना होने के कारण छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाया। कैलवरी आइडियल स्कूल की विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य सुजाता मसीह ने ध्वजारोहण कर बच्चों को देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ दिलाई ।इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
सीएम एस इंटर कालेज कृष्णा नगर मे प्रधानाचार्य बृजेश यादव , डी आर सी राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय कृष्ण कुंज भीटी मिश्र मे प्रधानाचार्य महंथराम वर्मा, उमा शंकर पाण्डेय भगवती प्रसाद पाण्डेय इंटर कालेज नाथपुर टूटी मे प्रबंधक लक्ष्मीनिवास पाण्डेय नेध्वजारोहण किया। हमारे छावनी प्रतिनिधि के मुताबिक अशोक इंटर कॉलेज प्रबंधक जनार्दन सिंह ,पंडित परमेश्वर मिश्र यूनिक इंटर कालेज रामरेखा तथा सेंटरामकुंवरि इंटर कॉलेज विशेश्वरगंज विद्यालय के प्रबंधक बृजेश कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया ।इसी क्रम में शांति देवी आर एन सिंह इंटर कॉलेज देवखर में भव्य कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबंधक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। और इससे पूर्व उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने वाले अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्पार्चन किया।उन्होंने कहा की देश को आजाद कराने में अनेकों नौजवानों किसानों ने अपना योगदान दिया उनके योगदान को कभी देश भूल नहीं सकता है। कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार कप्तानगंज में मां गायत्री इंटर कॉलेज प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ,मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज प्रबंधक हरिशंकर पांडे , चतुर्भुज त्रिपाठी पंडित विमला देवी इंटर कॉलेज सहित अन्य कालेजों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया गया ।दुबौलिया प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेजों में संस्था अध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया और लोगो ने देश की एकता अखंडता को कायम रखने की शपथ लिया।