
निघासन खीरी। आगरा निवासी अमित कुमार फौजदार उत्तर कृपाल सिंह वर रंजीत सिंह ने निघासन थाने में तहरीर देकर बताया कि निघासन थाना क्षेत्र के कुछ अज्ञात जालसाजी के द्वारा प्रार्थी को जादुई मोर पंख का लालच देकर धोखाधड़ी करके मोबाइल फोन सहित नगदी और कुछ जरूरी दस्तावेज छीन लिए थे जिसकी थाना कोतवाली पर 7-8 अज्ञात लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी की धारा 419,420 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश शुरु कर दी जिसमे बंधा रोड कब रायपुर मोड़ पर सोठियाना निवासी रेहान पुत्र चुन्नू, उजेर पुत्र नवी शेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनके पास जामा तलाशी में दो मोबाइल, ₹19500 नगद, एक 12 बोर और एक 315 बोर तमंचा के साथ कारतूस भी बरामद किए गए।