नगर सर्किल के थानों की वि.स. चुनाव के संबंध में डीएम-एसपी ने की समीक्षा

चुनाव से पहले ही अपराधियो को गिरफ्तार कर भेजा जाये जेल-विशाल भारद्वाज

सीतापुर। आज शनिवार  को सर्किल नगर के अंतर्गत आने वाले समस्त थानों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अब तक की गयी कार्यवाही की संयुक्त समीक्षा जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा की गयी। दोनों अधिकारियों द्वारा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, हिंसा रहित संपन्न कराने हेतु कृत कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश निर्गत किये गये। 


दोनों अधिकारियों ने चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग के अफसरों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अपराधियों को पहले से ही चिन्हित कर लिया जाए ताकि वह चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना कर सके। यही नहीं अपराधियों की सूची पहले से ही तैयार कर ली जाए जो अपराधी हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। साथ ही सभ्रांत लोगों के सूची बनाई जाए और उनसे मतदान केंद्रों के आसपास की व्यवस्थाओं के विषय में बातचीत अवश्य की जाए। मतदान केंद्रों पर आने वाली समस्याओं को पहले ही दूर कर लिया जाए ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा सामने ना आए।
समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने थाने के हल्का उपनिरीक्षकों एवम्  बीट आरक्षियों के साथ उपस्थित रहे।Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें