संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बिजली का फाल्ट ठीक करने गए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। आरोप है कि लाइनमैन ने हेल्पर को बिजली फाल्ट ठीक करने भेज दिया था। गैर प्रशिक्षित हेल्पर को लाइनमैन का काम करने के लिए भेजने की वजह से यह घटना हुई बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु राणा पुत्र सुखबीर सिंह राणा उम्र 22 साल निवासी गांव शाहपुर जिला हापुड़ पिछले दो साल से अहिंसा खंड 2 में स्थित 33 केवीए के बिजली घर पर हेल्पर का काम करता था। उसे लाइनमैन ने भारत सिटी रेजिडेंसी सोसायटी नीतिखंड में बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए भेज दिया। इस काम के लिए लाइनमैन ने बताया कि बिजली का सलाम ले लिया गया है। वहां हिमांशु राणा ने बिजली की लाइन का फ्यूज ठीक कर दिया था लेकिन जब दोबारा वही फाल्ट आया तो उसका शटडाउन नहीं लिया गया और जैसे ही संविदा कर्मी खंभे पर चढ़ा उसे करंट लग गया। हिमांशु राणा की ठौर मौत हो गई। संविदा कर्मी की मौत पर उसके साथ काम करने वाले लोगों ने और उसके गांव के लोगों ने आकर के हंगामा किया तथा लाइनमैन के अलावा जेई के खिलाफ नारे लगाए। हंगामा कर रहे लोगों ने मृतक के लिए मुआवजे की मांग की। बाद में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच में समझौता हुआ है और ₹17 लाख देने की बात हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title