अनपरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की नही सुनते हैं ठेकेदार

अनपरा नगर पंचायत में विकास के नाम पर जारी है

सोनभद्र । नगर पंचायत अनपरा  में विकास की आड़ में भ्रष्टाचार का खुले आम खेल खेला जा रहा है। निम्न गुणवत्ता की निर्माण सामग्री और कागजो पर जल रहे अलाव से स्थानीय नागरिकों में जहाँ भारी आक्रोश व्याप्त है।वही  नागरिको की शिकायत के बाद भी संबंधित ठेकेदार अपनी पहुँच का धौस दिखाते हुए सरकारी धन के बंदरबाट में जुटे हुए हैं। नगर पंचायत अनपरा नगर में कहुआनाला शिव मंदिर के समीप हो रहे सीसी सड़क व नाली निर्माण मरम्मत कार्य निविदा 22 लाख रुपये का हैं। जिसमे मानक के विपरीत सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है।अनपरा नगर पंचायत के कहुआनाला शिव मंदिर के समीप नगर पंचायत द्वारा पिपरी निवासी ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा  है जो कि मानक के विपरीत घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार की बलि चढ़ाई जा रही है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में  आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ठेकेदार को मानक के साथ मजबूत सीसी सड़क व नाली नहीं बनानी है तो उन्हें बिना निर्माण कराए ही भुगतान करा दें स्थानीय लोगों के अनुसार सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य में मानक विहीन गिट्टी व बालू का प्रयोग किया जा रहा है गुणवत्ता काफी निम्न स्तर की है।  8-1 के बालू सीमेंट के मिश्रण से सीसी सड़क व नाली निर्माण किया जा रहा है । साथ ही लोगों ने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं होने से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जांच कराकर पैसे की निकासी पर रोक लगाने की मांग की। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भरत सिंह ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है परंतु ठेकेदार उनकी सुन ही नही रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें