दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 हजार के पार, अब तक 1837 की मौत

नई दिल्ली )। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1859 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 93 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1837 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,688 हो गई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 520 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 44,688 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1859 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल (सोमवार) 1647 नए मामले सामने आए थे।

आज कोरोना से 93 लोगों की मौत हुई है जबकि कल 73 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1837 हो गई है जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 1400 था। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,688 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 520 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 16,500 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।


दिल्ली में जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 242 है। राज्य सरकार ने अब तक 23,515 लोगों को घरों में एकांतवास (क्वारंटाइन) किया है। सरकार की ओर से अब तक 3,04,483 लोगों की जांच करवाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन