नई दिल्ली । बुधवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी एक मीटिंग में एन-95 मास्क लगाए दिख गए। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के मास्क पहनने पर पाकिस्तान पर विवाद हो गया, सोशल मीडिया पर मास्क वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई और राष्ट्रपति पर मास्क की बर्बादी करने का लगाया गया आरोप।
पाकिस्तान में राष्ट्रपति के मास्क वाली तस्वीरें इतनी वायरल हुई कि उनको सफाई देनी पड़ी कि वो चीन में मिले मास्क का दोबारा से इस्तेमाल कर रहे थे। उन्हें मास्क की कमी को लेकर फिक्र है। पाकिस्तान में सिर्फ क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन में मरीजों की देखभाल करने वाले हेल्थ वर्कर्स को ही मास्क लगाने की इजाजत है।
इसके बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा- ‘एक डॉक्टर होने के नाते मुझे मास्क के गलत इस्तेमाल और बर्बादी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी है। मैं चीन में मिले एन-95 मास्क का दोबारा से इस्तेमाल कर रहा था।’