एक ओर पूरे विश्व के स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के डॉक्टर्स अपना मूड शांत करने के लिए वार्ड में नाचते-गाते देखे गए। इस वाकए का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पाकिस्तानी डॉक्टर्स प्रोटेक्टिव सूट पहनकर मरीजों के सामने ‘चिट्टा चोले’ गाने पर डांस कर रहे हैं। हालाँकि, वीडियो से ये पता नहीं चल पाया है कि जिन मरीजों के सामने वे ऐसी हरकतें कर रहे हैं। वे कोरोना पॉजिटिव हैं या उन्हें सिर्फ़ क्वारंटाइन किया गया है।
Corona….जहां भी हो सुन लो 😂😂 चिट्टा चोला !! #nayapakistan pic.twitter.com/BVUznyxEW5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 12, 2020
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इनमें से एक वीडियो को शेयर किया है और अपने ट्वीटर अकॉउंट पर लिखा है, “Corona….जहाँ भी हो सुन लो चिट्टा चोला।” इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी है जोकि क्वारंटाइन सेंटर की बताई जा रही है और जिसमें डॉक्टर्स को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ नाचते देखा जा सकता है।
https://twitter.com/IamYasif/status/1248500995979542528
गौरतलब है कि इन वीडियोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी डॉक्टर की इन हरकतों को बेफिजूल बता रहे हैं। साथ ही सलाह दे रहे हैं कि उन्हें अब इन मामलों पर सीरियस हो जाना चाहिए। वहीं कुछ पाकिस्तानी लोग ऐसे हैं जो अपने डॉक्टर्स की इस हरकत के लिए उन्हें सराह रहे हैं और उनकी तारीफों के पुलिंदे बाँध रहे हैं।
बता दें इस वुहान वायरस के कारण पूरे विश्व में अब तक मृतकों की संख्या 1, 14, 200 तक पहुँच चुकी है। जबकि 1.8 मीलियन लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अकेले पाकिस्तान की बात करें, तो वहाँ इसके 386 नए मामले आए हैं। जबकि कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 5, 170 है। बता दें पाकिस्तान में हाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 गिनी गई है। जबकि कुल मृतकों की संख्या 86 पहुँच गई