डीएम ने किसान दिवस पर किसानों को किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। बुधवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
किसान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया जा रहा है इसको लेकर कृषि विभाग की तरफ से भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने 13 किसानों को रागी के बीज की मिनी किटें प्रदान की।
जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि विभाग द्वारा रागी की 115 मिनी किट भेजी गई हैं जो इच्छुक किसानों को निःशुल्क वितरित की जानी है। इसका उद्देश्य यह है कि जनपद में मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए रकबे में बढ़ोतरी हो और किसानों को मोटे अनाजों की बुवाई के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें